अन्तर सन्त असंतन कैसे ।
कमल जोंक के गुण हों जैसे ॥
दोनों ही दुख देना जानें ।
पर दुख मे अन्तर पहचानें ॥
मिले असंत तभी दुख होये ।
दुख पायें चेतनता खोये ॥
सन्त मिलें मानवता जागे ।
पीड़ा दूर दूर तक भागे ।
संतों से बिछुड़न दुख देता ।
सारी खुशियों को हर लेता ॥
लाभ -हानि सब अपनी करनी ।
कीर्ति-अकीर्ति इन्हीं की भरनी ॥
गुण-अवगुण जन सारे जानें ।
जो भाये उसको ही मानें ॥
- दीपक श्रीवास्तव
कमल जोंक के गुण हों जैसे ॥
दोनों ही दुख देना जानें ।
पर दुख मे अन्तर पहचानें ॥
मिले असंत तभी दुख होये ।
दुख पायें चेतनता खोये ॥
सन्त मिलें मानवता जागे ।
पीड़ा दूर दूर तक भागे ।
संतों से बिछुड़न दुख देता ।
सारी खुशियों को हर लेता ॥
लाभ -हानि सब अपनी करनी ।
कीर्ति-अकीर्ति इन्हीं की भरनी ॥
गुण-अवगुण जन सारे जानें ।
जो भाये उसको ही मानें ॥
- दीपक श्रीवास्तव
No comments:
Post a Comment