ज्ञान दो – हे माँ सरस्वती
बुद्धि-दायिनी माँ ज्ञान दो!!!!!
शारदा तेरी शरण में,
आए हैं बालक तुम्हारे.
ब्रम्ह-वादिनी माँ ज्ञान दो!!!!!
विद्या-दायिनी माँ तुम्ही हो,
धरा में अज्ञान- क्यों माँ??
हंस-वाहिनी माँ ज्ञान दो!!!!!
शील-साहस दो हृदय में,
हम बनें मानव धरा में.
वीणा-वादिनी माँ ज्ञान दो!!!!!
--दीपक श्रीवास्तव
1 comment:
its nice....it is very hard to find Saraswati Maa-poam now days....good effort....
Post a Comment