Followers

Saturday, July 27, 2013

मूरख इन्सां समझ न पाया

माँ कहती है तुम हो एक,
फिर क्यों तेरे रूप अनेक?
हम तुमको क्या कहें बताओ |
राम, कृष्ण या अल्ला नेक ||१||

कोई पूरब को मुंह करता,
कोई पश्चिम को ही धरता |
चाहे पूजा या नमाज हो,
ध्यान तुम्हारा ही तो करता ||२||

क्यों हैं तेरे इतने रूप?
दुनिया तो है अँधा कूप |
जात-धर्म की पग-पग हिंसा,
यही जगत का हुआ स्वरुप ||३||

माँ कहती सब तेरी माया,
अलग-अलग रखकर के काया |
जीवन का आदर्श बताया,
मूरख इन्सां समझ न पाया ||४||

--दीपक श्रीवास्तव

4 comments:

Mamta Swaroop Sharan said...

natural expression :)

Mamta Swaroop Sharan said...
This comment has been removed by the author.
Neo Conveyors said...

nice

Neo Conveyors said...

Please visit our Facebook Like page and click Liked Button https://www.facebook.com/neoconveyors1