####भाषा गीत####
भाषाओं का पर्व मनायें ,
सब भाषाएँ मिलकर गायें
पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण
सभी गुँथे माला बन जायें ॥
सिन्धी उर्दू दोनों बहनें ,
पंजाबी संग मिलकर गायें ।
तमिल मराठी साथ साथ हो
भारत माँ के पर्व मनायें ।
सँथाली कन्नड़ उड़िया को
हिन्दी बहना गले लगाये ।
पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण
सभी गुँथे माला बन जायें ॥
बांग्ला के संग झूमे तेलुगू ,
भारत की गायें गाथाएँ ।
गुजराती भी सदा एक है
नहीं डिगा सकती बाधायें ।
सब भाषायें वन्दन करतीं
माता संस्कृत खुशी मनाये
पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण
सभी गुँथे माला बन जायें ॥
-दीपक श्रीवास्तव
9871005927
भाषाओं का पर्व मनायें ,
सब भाषाएँ मिलकर गायें
पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण
सभी गुँथे माला बन जायें ॥
सिन्धी उर्दू दोनों बहनें ,
पंजाबी संग मिलकर गायें ।
तमिल मराठी साथ साथ हो
भारत माँ के पर्व मनायें ।
सँथाली कन्नड़ उड़िया को
हिन्दी बहना गले लगाये ।
पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण
सभी गुँथे माला बन जायें ॥
बांग्ला के संग झूमे तेलुगू ,
भारत की गायें गाथाएँ ।
गुजराती भी सदा एक है
नहीं डिगा सकती बाधायें ।
सब भाषायें वन्दन करतीं
माता संस्कृत खुशी मनाये
पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण
सभी गुँथे माला बन जायें ॥
-दीपक श्रीवास्तव
9871005927
No comments:
Post a Comment